लखनऊ, बाजारखाला इलाके में एलडीए कालोनी में रहने वाले अखिलेश ने फांसी लगा ली। घर के अंदर फंदे पर रविवार देर रात उनका शव लटका मिला। अखिलेश का शव फंदे पर लटका देख उनकी पत्नी की चीख निकल पड़ी। शोर सुनकर दौड़े परिवारजन की मदद से शव को उतारा। पुलिस ने पबताया कि अखिलेश लालबाग स्थित एक दुकान पर नौकरी करता था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। कुछ लोगों से उसने कर्ज ले रखा था। वह चुकता करने के लिए लोन के लिए बैंक में आवेदन किया था। आवेदन रिजेक्ट होने पर वह तनाव में था और उसने फांसी लगा ली।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ