लखनऊ, । खुद को एक राजनैतिक दल का कद्दावर नेता बताकर हजरतगंज स्थित लेवाना होटल में एक जालसाज ने रूम बुक कराया। 25 दिन तक होटल में रहकर मौज मस्ती की। जब बिल करीब पौने दो लाख रुपये हो गया तो मैनेजर ने रुपयों की मांग की। जालसाज ने मैनेजर पर रौब गांठकर धमकाया और फिर बिना भुगतान गिए फरार हो गया। पुलिस ने मैनेजर की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि आरोपित का नाम अशोक कुमार राणा है। वह बिजनौर के चांदपुर का रहने वाला है। उसने खुद को विधायक का बेटा बताया। उसके साथ एक अन्य ठाकुर अमित कुमार चौहान बताया। अमित ने बताया कि वह एक राजनैतिक दल के वरिष्ठ नेता हैं। बीते 14 मार्च को होटल लेवाना में कमरा बुक कराया। दोनों करीब 25 दिन तक होटल में रहे खूब मौज मस्ती की और खाया पिया।मैनेजर मुदित जैन ने जब रुपयों की मांग की तो उस पर रौब गांठने लगे। होटल का बिल करीब पौने दो लाख रुपये हो गया। मैनेजर फिर रुपयों की मांग की तो उसे धमकाने लगा। इसके बाद दोनों फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों के बारे मेंं जानकारी की गई तो वह किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं। न ही उनके यहां कोई विधायक है। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।इंस्पेक्टर ने बताया कि होटल के मैनेजर का आरोप है कि खुद को विधायक पुत्र बताने वाला अशोक कुमार राणा और उसका साथी अमित ठाकुर खाने और नाश्ता कमरे में ही मंगवाता था। अगर वेटर को जरा सी भी देर हो जाती थी तो उन पर रौब गांठते थे। उनसे गाली-गलौज करते और बात-बात पर धमकी देते थे। कई बार तो दोनों ने कर्मचारियों को पीटने की भी कोशिश की थी। दोनों की फुटेज भी पुलिस ने होटल से बरामद कर ली है।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ