लखनऊ, । सचिवालय में तैनात समीक्षाधिकारी सौरभ सिंह ने जीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के खिलाफ मकान बनवाने के नाम पर सात लाख की ठगी का आरोप लगाया है। इस संंबंध में उन्होंने कृष्णानगर कोतवाली में कंपनी और मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय के मुताबिक अलीगंज सेक्टर-ई में रहने वाले सौरभ सिंह समीक्षाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वृंदावन कालोनी मेंं उनका एक प्लाट है। प्लाट के निर्माण के लिए उन्होंने कृष्णानगर सेक्टर डी स्थित जीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक आसिफ से संपर्क किया।आसिफ ने मकान बनवाने के लिए हां कह दिया। उन्हें सात लाख रुपये दे दिए गए। पांच माह बीतने के बाद भी आसिफ ने मकान का निर्माण कार्य नहींं शुरू किया। फोन मिलाकर संपर्क किया तो टाल मटोल करते रहे। कई बार आफिस पहुंचे तो आसिफ ने मुलाकात भी नहीं की। विरोध पर निर्माण करने से मना कर दिया। रुपयों की मांग की तो धमकाने लगे। इसके बाद तहरीर दी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ