राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ। राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद भी चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बल्कि चोर आए दिन घटना अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस इन घटनाओं को रोकने में विफल साबित होती जा रही है। इसी क्रम में बंथरा इलाके में रविवार रात एक किसान के घर दाखिल हुए बेखौफ चोरों ने कमरों के अंदर रखी अलमारी व संदूको के ताले तोड़कर लाखों रुपए कीमत के गहने और नगदी पार कर दी। जानकारी होने के बाद पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तहरीर लेकर चोरों का सुराग लगा रही है। बंथरा के किशुनपुर कौड़िया गांव में किसान राधारमण अवस्थी परिवार सहित रहते हैं। राधारमण के मुताबिक रविवार रात परिवार का कोई सदस्य कमरे में तो कोई सदस्य बाहर सो रहा था। इसी बीच छत के रास्ते मकान के अंदर दाखिल हुए चोरों ने घर के अंदर चार कमरों में रखी अलमारी और संदूको के ताले तोड़ दिए। इसके बाद वह अलमारी व संदूकों में रखे करीब 5 लाख रुपये कीमत के गहने और 1 लाख रुपये की नगदी के अलावा बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित जरूरी कागजात और कीमती कपड़े उठा ले गए। इतना ही नहीं चोर घर के अंदर चावल भरी रखी एक बोरी भी अपने साथ ले गए। राधारमण की माने तो भीषण गर्मी में घर के अंदर चल रहे कूलर की वजह से किसी को चोरों की आहट नहीं मिल सकी। सोमवार सुबह जब घर के सदस्य सो कर उठे तो कमरों के अंदर रखी अलमारी और संदूकों के ताले टूटे होने के साथ ही इधर-उधर सामान बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गए। बाद में आनन फानन घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल कर मामले की तहरीर ले ली है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ