राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मऊ की रहने वाली बहू ने अपनी सास व तीनों ननंद पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है मऊ निवासिनी बीनू तिवारी पत्नी अनुराग तिवारी ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि मैं घर पर अकेली ही थी और घर काम कर रही थी तभी मेरी तीनों ननंद व सांस गीता तिवारी ने घर के विवाद को लेकर गंदी गंदी गालियां दी विरोध करने पर ननंद के साथ लात घुसो से मारा पीटा आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ पहुंचे पड़ोसियों को आता हुआ देखकर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे घर से चले गए मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ