राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - नगराम क्षेत्र के जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर माइ ट्री ऐप पर लोकेशन चित्र सहित अपलोड किया गया वर्तमान समय में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके दुष्प्रभाव के रूप में जलवायु परिवर्तन जैसी घटनाएं विकराल समस्या उत्पन्न कर रही हैं जिसके कारण अत्यधिक गर्मी अत्यधिक ठंडी आदि देखने को मिलती है। वृक्ष धरती के लिए ऑक्सीजन और फल के अलावा अनेक लाभप्रद उत्पाद प्रदान करते हैं विद्यालय परिसर में पर्याप्त भूमि वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध है खाली स्थानों की भूमि पर वृक्षारोपण करना सबसे अच्छा कार्य है। इसी कड़ी में आज जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ की प्राधिकृत नियंत्रक एवं सह आंग्ल निरीक्षक लखनऊ श्रीमती रीता सिंह ने एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्रीमती पूनम शाही ने फलदार वृक्ष जैसे जामुन, अमरूद, इमली, अंबार, नारंगी के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा तथा शिक्षक श्री शंभू दत्त, एवं कर्मचारी श्री जितेंद्र कुमार, गोमती प्रसाद, शत्रोहन लाल, केशवराम आदि उपस्थित थे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ