राजेश कुमार मिश्रा
आरोपी कर्मचारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
लखनऊ। , कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक वाइकिल पार्टस व्यापारी ने अपने कर्मचारी पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित लखनऊ अस्पताल के निकट मकान संख्या 15 ए में रहने वाले सौरभ बजाज पुत्र प्रेम कुमार बजाज ने बताया कि उनका वाइकिल पार्टस का बिजनेस है और उन्होंने एस एस- एन आई 40आटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म का रजिस्ट्रेशन करा रक्खा है। पीड़ित सौरभ बजाज के मुताबिक बीते 16 मई को उनका कर्मचारी उर्फ चालक ध्रुव पाल सरोजनीनगर गांव निकट हाइडिल चौराहा थाना सरोजनीनगर का निवासी उनकी पिकप गाडी नम्बर यूपी 32 पी एन लखनऊ से फैजाबाद माल की वसूली करने गया था। वहीं पीड़ित का आरोप है कि वापसी के दौरान कर्मचारी ध्रुव पाल ने गाड़ी से कलेक्शन का 232500 रूपए चोरी होने की जानकारी फोन पर दी लेकिन उनका शक है कि पैसे गाड़ी से चोरी नहीं हुए बल्कि कर्मचारी ध्रुव ने सारे पैसे हड़प लिए है जिसकी लिखित नामजद तहरीर स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को दी है। वहीं कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ