राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ। आशियाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर को अवैध 315 वोर का देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित एम एन पुलिया रेलवे क्रासिंग के पास से एक शातिर को एक 315 वोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए शातिर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय महेन्द्र कुमार पुत्र बेचा लाल निवासी ग्राम सराय अलीपुर थाना काकोरी लखनऊ के रूप में दिया है। पकड़े गए शातिर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ