राजेश कुमार मिश्रा
पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज,
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर इलाके में रहने वाले एक युवक संग साइबर जालसाजों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बन क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर पूर्व में बने दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी वाट्सएप के माध्यम से ले खाते से हजारों रुपए का ट्रांजेक्शन कर पैसा पार कर दिया। खाते से पैसा निकाल जाने का फोन पर मैसेज आने पर पीड़ित ने बैैंक शाखा सहित साइबर सेल को लिखित शिकायत की। वहीं स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस ने ठगीकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित 1/42 इंद्रलोक कालोनी निवासी कैलाश बाबू पुत्र सोनपाल सिंह ने बताया कि बीते 24 मार्च को उनके फोन पर प्परितोष विश्वास नामक युवक का फोन आया था उसने अपने को बजाज फाइनेंस सर्विजेज का कर्मचारी बताते हुए बजाज फाइनेंस सर्विजेज का कार्ड बनाने की बात कह वाट्सएप के माध्यम से आधार कार्ड, एक फोटो व दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड की फोटो भेजने की बात कही जिसके बाद उन्होंने अपना आधार कार्ड, फोटो व दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड की फोटो जालसाज़ के बताए गए नम्बर पर वाट्सएप के माध्यम से भेज दिया। जिसके बाद उनके डेबिट-क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 760 रूपए कट जाने का फोन पर मैसेज आया। जिसकी जानकारी बैंक शाखा को देते हुए हजरतगंज स्थित साइबर सेल को दी थी। वहीं कृष्णा नगर पुलिस के मुताबिक ठगी की धाराओं में पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
» अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस संग शातिर गिरफ्तार
» वाइकिल पार्टस व्यापारी के कर्मचारी ने लाखों रुपए हड़पे
» उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का निगोहा में हुआ स्वागत
» विधालय परिसर में वृक्षरोपण का हुआ आयोजन
» बहू ने सास व तीनों ननंद पर मारपीट का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ