राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाई का डिवाइडर पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने मृतक के भाई को दी। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मूल रूप से सोहरामऊ उन्नाव के रहने वाले मृतक के भाई रंजीत पुत्र स्व सत्यनारायण ने बताया कि उसका 32 वर्षीय भाई संगीत पुत्र स्व सत्यनारायण आशियाना थाना इलाके में रहकर विशाल मेगा मार्ट के पास बार्बर की दुकान खोले हुआ था। वहीं मृतक के भाई रंजीत का कहना है कि उसे भाई के मृत्यु होने की जानकारी मिली कि उसका भाई संगीत दुकान के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ