राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में शनिवार सुबह एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले दो किशोरों की वजह से उसकी मौत होने का आरोप लगाया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।सरोजनीनगर के काशीराम कॉलोनी - दरोगाखेड़ा निवासी सौरभ के मुताबिक कॉलोनी के रहने वाले सगे भाई हव्वा व पोपो का कुछ पैसा मेरे चचेरे भाई पिंटू (30) पर बकाया है। आरोप है कि शनिवार को सुबह करीब 10 बजे पिंटू से दोनों आरोपी किशोरों ने पैसे की मांग की तो आपस में विवाद हो गया। इस दौरान मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव करा दिया। इसके बाद पिंटू घर पहुंचा और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसकी हालत बिगड़ते देख परिजन आनन फानन उसे सरोजनीनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। लेकिन वहाँ पहुँचते ही चिकित्सकों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ