राजेश कुमार मिश्रा
कम्पनी के अधिकारियों ने दर्ज कराया आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा,
काफी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कृष्णा नगर पुलिस जांच में जुटी,
लखनऊ। हैवल्स कम्पनी के अधिकारियों ने ग्राहकों की शिकायत पर रविवार को कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में छापेमारी कर हैवल्स कम्पनी का मोनोग्राम लगा डुप्लीकेसी तार के करीब 22 बंडल तार बरामद करने के बाद दुकान संचालक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं कम्पनी के अधिकारियों ने इलेक्ट्रिकल्स दुकान संचालक के खिलाफ काफी राइट कर माल बेचने की नामजद लिखित शिकायत की है। स्थानीय पुलिस कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हैं।कम्पनी के सुपरवाइजर आशीष यादव पुत्र रत्तीराम ने बताया कि कम्पनी उपभोक्ता द्वारा डुप्लीकेसी किए जाने की कई शिकायत मिलने पर कम्पनी ने एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर तार जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। वहीं लखनऊ पहुंची हैवेल्स कम्पनी की टीम ने रविवार को स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के सिन्धु नगर में संचालित बालाजी इलेक्ट्रिकल्स दुकान में छापा मारा गया तो दुकान से 22 बंडल हैवेल्स कम्पनी का होलोग्राम लगा डुबलीकेट तार बरामद हुआं है। पुलिस ने दुकान संचालक विनोद जैसवाल पुत्र स्व रामचन्द्र जैसवाल को हिरासत में ले लिया है | वहीं कम्पनी अधिकारियों ने कृष्णा नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि कम्पनी के सुपरवाइजर आशीष यादव की लिखित शिकायत पर कापी राइट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
» किसानों ने प्रापर्टी डीलर पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप
» सड़क किनारे खड़े माल वाहक ट्रक से अज्ञात चोर कार्टून लेकर हुए फरार
» प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के जिलाध्यक्ष बने वीरेंद्र प्रताप सिंह
» दुकानों के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम ने किया चालान
» सार्वजनिक स्थान अश्लील हरकतें करने वाला युवक गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ