लखनऊ, । मड़ियांव के नयापुरवा में घर के बाहर शराब पी रहे लोगों से विरोध करना राम पाल साहू को मंहगा पड़ गया। विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने उस पर हमला बोल दिया और उनके 15 वर्षीय बेटे को गोली भी मार दी। घायल बेटे सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।फैजुल्लागंज नयापुरवा के रहने वाले राम पाल साहू के मुताबिक, गुरुवार रात वह घर पर खाने के बाद बाहर टहल रहे थे। इस बीच घर के सामने चार युवक शराब पी रहे थे। विरोध करने पर वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर बेटा सुमित भी घर से निकल आया। उसने रोकने का प्रयास किया तो एक ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग निकलते तब तक हमलावर भाग निकले।पैर में गोली लगने से बेटा खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, उसका इलाज चल रहा है। धर्मपाल ने बताया कि आरोपितों में रोहित उर्फ जयसूर्या, बाराबंकी का हर्षवर्धन सिंह, शिवम गुप्ता, यार मोहम्मद है।एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जय सूर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा और खोखा भी बरामद कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार ने बताया कि अन्य फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
» सास ने ले लिया माेबाइल तो विवाहिता ने लगा ली फांसी
» युवकों ने थाने के अंदर सिपाही को जड़ा तमाचा
» पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी पर पांच साल कैद
» यूपी के किसानों को सिंचाई के लिए फिलहाल नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली
» यूपी के 14 मेडिकल कालेजों में शिक्षकों और कर्मियों के 19376 पदों पर होगी भर्ती
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ