राजेश कुमार मिश्रा
आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला
लखनऊ। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में कंपनी में निवेश,और उधार के नाम पर पूर्व परिचितों ने अपने जान पहचान वाले से लाखों रुपए ठग लिए,पीड़ित ने आरोप लगाया है कि,अपना पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,पुलिस ने नामजद तहरीर पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आशियाना कोतवाली के सेक्टर के मकान संख्या 166 में रहने वाले अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके पुराने परिचित विजय कुमार निवासी एच -1/ 17 सेक्टर D एलडीए कालोनी लखनऊ व रविंदर सिंह सलूजा निवासी फ्लैट नंबर 507 विशाखा सनराइज अपार्टमेंट , मानसरोवर योजना कानपुर रोड लखनऊ ने एक्युमेन लीजींग एंड इन्फ्राइस्टेट प्राइवेट लिमिटेड और एक्युर्मेस अर्बन इंडिया निधि लिमिटेड में डायरेक्टर है। दोनो कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस दुकान संख्या 3 सदाफल प्लाजा एलडीए में संचालित है | पीड़ित के मुताबिक इन लोगो ने पुराने संबंधों का हवाला देते हुए बीस लाख रुपए मांगे और वादा किया कि व्याज सहित लौटा देंगे जिस बात पर भरोसा कर वर्ष 2019 मई माह में अपने बैंक खाते से आरटीजीएस माध्यम से उन लोगो के खाते में ट्रांसफर कर दिया | तीन चार महीने बीतने पर विजय कुमार व रविंदर ने कहा कि अभी व्यापार नहीं हो रहा है इसलिए आपका बकाया रुपया बाद में देंगे आप अभी कहीं और से पैसा निवेश कराये इस पर सितम्बर माह 2019 को पीड़ित ने अपनी माँ आभा शुक्ला की जीवन भर की बचत के 5 लाख रुपये निधि कंपनी की मासिक आय योजना में निवेश कर दिए, जिस पर जुलाई 2020 से इन लोगो ने आय देना बंद कर दिया । विजय ने मेरी माँ का निवेश मय ब्याज के भुगतान के लिए 571500 रुपये एक्सिस बैंक का चेक दिया था मैंने अपनी माँ के खाते में चेक दिनांक जमा किया गया जो कि बाउंस हो गया। कई बार उन लोगो से अपना बकाया व निवेश का रुपया वापस माँगा तो मुझ पर दबाव बनाने लगे व अभद्रता से बात करते हुए धमकी तक दिया कि तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे जबकि आरोपियों से कुल 26,43,500 की बकाया धनराशि लेना है | पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ