राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - बीते छ: दिन पहले थाना क्षेत्र के कोराना गांव में हुए पारुल यादव हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई। छात्रा के चाचा ने ही बहाने से खेत में बुलाकर उसके सिर पर डंडा मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद घर जाकर परिजनों के साथ मिलकर छात्रा को ढूंढने का दिखावा करने लगा। जिससे उसके ऊपर कोई शक ना कर सके। पुलिस ने गुरुवार की सुबह गौरा मोड़ के पास अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर उसे जेल भेज दिया थाना क्षेत्र के कोराना गांव में गत 3 जून को हुए पारूल यादव (18वर्ष) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त राम सुमेर यादव उर्फ कल्लू पुत्र बिंदा प्रसाद निवासी कोराना थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया है। रामसुमेर रिश्ते में पारुल के पिता रणधीर यादव का चचेरा भाई है। जो प्रतिदिन पारुल के घर आता जाता रहता था और उसकी मां से काफी घुल मिलकर रहा करता था। मां से चाचा की बढ़ती नजदीकियां पारुल को खटकती थी जिसका वह विरोध किया करती थी। धीरे-धीरे छात्रा रामसुमेर की आंखों में खटकने लगी वह उसके रास्ते का रोड़ा बन गई थी रामसुमेर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा। मौके की फिराक में बैठे रामसुमेर को मौका मिलते ही उसने डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। और घर जाकर परिजनों के साथ पारुल की खोजबीन करने लगा जिससे किसी को उस पर शक ना हो।बता दें इंटरमीडिएट की छात्रा पारुल यादव पुत्री रणधीर यादव बीते 6 दिन पहले 3 जून की शाम अपने घर से लापता हो गई थी। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन सुबह गांव के बाहर अमर सिंह के खेत में उसका लहूलुहान शव मिला था जिसके संबंध में पिता द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।चाचा के रास्ते का रोड़ा बन गई थी पारुल।पारुल को चाचा का मां से हद से जादा घुल-मिलकर बात करना खटकता था।पिता की गैरमौजूदगी में राम सुमेर का अक्सर घर आना-जाना पारुल को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। उसके घर आने का वह विरोध किया करती थी। उनके बीच हुई कहासुनी में राम सुमेर ने उसको देख लेने की धमकी भी दी थी पारुल की रोक टोक से चिढ़े बैठे रामसुमेर ने 3 जून की शाम पारुल को अकेली जाते देखकर उसका पीछा करने लगा और गांव के बाहर बांक नाले के पास उसे पकड़ लिया जब तक पारुल अपना बचाव करने के लिए चीखती उसने डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिससे मौके पर ही पारुल की मौत हो गई।
» फूड प्वाइजनिंग से सात लोग बीमार; एक की मौत
» फेसबुक पर युवक ने किया प्यार का इजहार फिर जान से मारने की दी धमकी
» आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से किया गिरफ्तार
» यूपी पुलिस को विशिष्ट सेवा के लिए 6 और सराहनीय सेवाओं के लिए मिलेगा 72 पुलिस पदक
» सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला सरफराज गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ