लखनऊ, । पीजीआइ इलाके के यमुनापुरम मोहल्ले में मोबाइल फोन पर गेम खेलने से मना करने पर किशोर द्वारा मां की हत्या करने के मामले में शुक्रवार को कई और राजफाश हुए। किशोर ने शनिवार देर रात मां की कनपटी पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद रविवार का दिन उसने किसी तरह काटा। फिर रात में उसे नींद नहीं आ रही थी। इस पर किशोर ने मोहल्ले में रहने वाले अपने दोस्त को बुलाया। दोस्त के साथ मोबाइल फोन से टीवी कनेक्ट कर उसमें हारर (डरावनी) और भूतिया फिल्में सारी रात देखता रहा। इस दौरान उसने अपनी नौ साल की मासूम बहन को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था।किशोर ने दोस्त को भी मां की हत्या की जानकारी नहीं दी। दो दिन बाद मंगलवार को उसे पता चला कि जिस दोस्त के यहां वह रात भर रहा, उसने अपनी मां का कत्ल कर दिया है। कत्ल करने के बाद उसे बुलाकर हारर फिल्में देखी थी। इसके बाद वह डर गया और अपनी मां से लिपट कर रोने लगा। मां ने उसे शांत कराया।सोमवार रात किशोर ने अपने एक अन्य दोस्त को बुलाया था। किशोर ने उससे फोन कर कहा कि मां बनारस चली गई हैं। घर पर बहन है। अपने घर से पराठे ले आना। दोस्त 10 पराठे लेकर पहुंचा था। किशोर उसके दोस्त और बहन तीनों ने साथ पराठे खाए। इसके बाद किशोर ने बहन को दूसरे कमरे में भेज दिया और खुद दोस्त के साथ बातें करता रहा।इस बीच दुर्गंध बढ़ी, क्योंकि पड़ोस स्थित कमरे में ही उसकी मां का खून से लथपथ शव पड़ा था। दोस्त ने किशोर से पूछा कि दुर्गंध आ रही है तो उसने कहा कि पड़ोस में तालाब है दुर्गंध वहां से आ रही है। इसके बाद घर में दरवाजे खिड़कियों समेत कमरे में रूम फ्रेशनर स्प्रे किया था।किशोर को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है। उसके घरवाले भी बनारस जा रहे हैं। अब साक्ष्यों और मोबाइल फोन की काल डिटेल्स के आधार पर जांच की जा रही है। धर्मपाल सिंह, इंस्पेक्टर, पीजीआइ थाना
» उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 109 लोग गिरफ्तार
» प्रयागराज में पथराव-आगजनी, देवबंद में बवाल काट रही भीड़ पर लाठीचार्ज
» माहौल बिगाड़ने के प्रयास को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्ती का निर्देश
» लोकसभा उपचुनाव में सपा के लिए गढ़ बचाना चुनौती
» पुलिस ने क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर किया भ्रमण
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ