राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ I राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विद्युत लाइन में काम करने के दौरान दो विद्युत संविदा कर्मी झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें आनन-फानन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विद्युत पावर हाउस में तैनात अजीत और श्यामू नामक दो विद्युत संविदा कर्मी शुक्रवार को वहीं पर पावर हाउस के पास पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे विद्युत लाइन में आए फाल्ट को ठीक कर रहे थे। तभी अचानक दोनों संविदा कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। इस घटना से एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और विद्युत पावर हाउस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। बाद में आनन-फानन गंभीर रूप से झुलसे दोनों विद्युत संविदा कर्मियों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए बारा बिरवा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उनका इलाज जारी है। फिलहाल अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
» मध्यांचल निगम के निदेशक ने दिया इस्तीफा
» सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान को प्रभावी बनाने के दिए निर्देश
» तेल, चना, नमक के बाद अब राशन से गेहूं भी गायब - अखिलेश
» हथगोला से घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
» 16 वर्षों बाद कृष्णा गर्ल्स स्नातक कालेज को मिला प्राचार्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ