राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव - 2022 कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बंथरा के लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड सहित कॉलेज के सभी छात्र - छात्राओं को योग कराया गया। इस दौरान कॉलेज के स्काउट गाइड मास्टर अखिलेश त्रिपाठी ने ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन और सूर्य नमस्कार आदि योगासनों का अभ्यास कराया। साथ ही उन्होंने मौजूद छात्र - छात्राओं को बताया कि प्रतिदिन योगा करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी सत्येंद्र भारती, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी साधौ सिंह, खेल शिक्षक संजय कुमार और रामू यादव सहित कॉलेज का पूरा स्टाफ व सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ