राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है जबरौली गांव निवासी अमन रावत ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार देर शाम अमित तिवारी उर्फ गुंजन के दरवाजे से जा रहा था तभी हरिओम तिवारी अपने दरवाजे पर किनारे चलने की सलाह देते हुए गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते हुए मारने पीटने लगे शोरगुल सुनकर मुझे बचाने आए विवेक अवस्थी रामेंद्र अवस्थी जब आए तो विपक्षी अमित तिवारी हरिओम तिवारी हरिओम के बड़े भाई व दिलीप तिवारी ने हम सभी को मारा पीटा और अमित तिवारी ने मेरे ऊपर पिस्टल और बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस के पास गए तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे घटना के कुछ देर बाद अमित तिवारी ने फोन करके आठ दस गाड़ियों से बाहरी लोगों के साथ मेरे घर पर आ गए असलहा दिखाकर धमकियां दी और यह भी बताया विपक्षी लोग काफी दबंग किस्म के हैं जिनके ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं जिससे प्रार्थी का परिवार काफी डरा सहमा हुआ है वही दूसरी घटना जबरौली गांव के ही निवासी आकर्ष तिवारी ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की शाम गांव के गौरव अवस्थी तीस से चालीस अज्ञात व्यक्तियों के साथ शराब के नशे में कुल्हाड़ी तलवार अवैध हथियार लेकर हमारे घर आए और गाली गलौज करते हुए मुझे धमकाने लगे आवाज सुनकर हमारे जीजा हर्षित शुक्ला जो मौके पर आए तो गौरव अवस्थी ने हमारे जीजा को लाठी-डंडों से मारा पीटा जिससे उनके सर पर काफी चोटें आई हैं किससे वह बेहोश हो गए शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे ग्रामीणों को आता हुआ देखकर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया की मारपीट की दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
» पुत्र बहू को घर में अकेला पाकर ससुर ने किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज
» डिलेवरी ब्यॉय निकला दलित तो ऑर्डरकर्ता ने जाती सूचक गाली दे की पिटाई , मुकदमा दर्ज
» नौकरी के नाम पर बेरोजगारों संग धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार
» पैदल घर जा रही अधेड़ महिला से बाइकसवार बदमाशों ने छीनी चेन
» प्रदर्शनकारियों ने जौनपुर में रोडवेज बस में लगाई आग
» पुत्र बहू को घर में अकेला पाकर ससुर ने किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज
» डिलेवरी ब्यॉय निकला दलित तो ऑर्डरकर्ता ने जाती सूचक गाली दे की पिटाई , मुकदमा दर्ज
» ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का प्रथम यूथ सेफ्टी सेमिनार आयोजित
» नौकरी के नाम पर बेरोजगारों संग धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ