राजेश कुमार मिश्रा
आलमबाग पुलिस का गुड वर्क,
लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने मंगलवार को एक जिलाबदर शातिर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि आलमबाग पुलिस टीम द्वारा छह माह के लिये लखनऊ की सीमा से जिला बदर। शातिर को थाना क्षेत्र स्थित एलडी कालोनी आलमबाग के सामने से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिर ने पुलिस को अपना परिचय मोनू उर्फ सरफराज पुत्र मेराज अहमद निवासी एलडी-10ई रनिंग शेड कालोनी थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर को न्यायलय द्वारा बीते 23 मई को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था। वहीं आदेश का उल्लघंन कर क्षेत्र में घूम रहे शातिर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। शातिर के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
» शराब के नशे में पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई
» योगा दिवस के अवसर पर विद्यालय में योग शिविर का हुआ आयोजन
» तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
» पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल
» मिट्टी से लदे डम्फर ड्राइवर ने कार में मारी टक्कर कार क्षतिग्रस्त
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ