राजेश कुमार मिश्रा
ऑटो समेत कई वाहन के पहिये का अस्पतालकर्मियों ने निकाला हवा,
हवा निकालने का कारण पूछने पर अस्पतालकर्मी ने किया अभद्रता
लखनऊ | कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल में मरीजों को लेकर आने वाले निजी वाहनों का हवा निकाल दुर्व्यवहार किया जा रहा है | मंगलवार को आपात चिकित्सा की गैलरी में खड़े कई वाहनों का हवा निकाल दिया गया जिससे लोगो को अपने मरीजों संग अपनी गाड़ी पैदल ही लेकर जाने को मजबुर होना पड़ा | वहीं लोगो ने जब इस बात का विरोध किया और हवा निकालने का कारण पूछा तो संविदा कर्मी मानवेन्द्र ने उचित जबाब न देते हुए लोगो के साथ दुर्व्यवहार करने लगा | आलमबाग चित्रगुप्त नगर से ऑटो से अपनी पैसठ वर्षीय बुजुर्ग दादी को लेकर आये पोते ने बताया कि उनकी दादी को साँस की समस्या हो रही थी एम्बुलेंस न आने पर ऑटो से अस्पताल इलाज के लिए ऑटो से ही आये थे और ऑटो इमरजेंसी द्वार के आगे खड़ा था इसके बावजूद उसका हवा निकाल दिया गया अब हम अपने मरीज को लेकर कैसे वापस घर जाए वहीं सरोजनीनगर बाग़ नंबर तीन से अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से आये जतिन रावत ने बताया की वह अपने नवजात बेटे का कार्ड बनवाने अस्पताल आये थे बाहर निकल कर देख तो उनकी दो पहिया वाहन के पहिये का हवा निकाल दिया गया है और अपनी मोटरसाइकिल धेल कर ले जाने को मजबुर है| इसके अलावा अन्य कई निजी वाहनों के हवा निकाल दिया गया जिससे लोग पैदल ही अपने मरीजों संग अपने वाहन खींचकर पैदल ही ले जाते दिखे | अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आपात चिकित्सा के सामने किसी भी प्रकार का निजी वाहन खड़ा करना वर्जित है क्योकि एम्बुलेंस से मरीज लाये जाते है स्टाफ अभाव के कारण किसी की तैनाती नहीं किया जा सकता है | यह तीन सौ बेड का अस्पताल जिसकी सुरक्षा और सही प्रकार से व्यवस्थाओ के संचालन के लिए लगभग बीस सुरक्षा गार्ड चाहिए जिसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है | वाहनों का हवा निकालना गलत व्यवहार है आरोपित कर्मी के खिलाफ कार्यवाही किया गया है |
» शराब के नशे में पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई
» योगा दिवस के अवसर पर विद्यालय में योग शिविर का हुआ आयोजन
» तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
» पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल
» मिट्टी से लदे डम्फर ड्राइवर ने कार में मारी टक्कर कार क्षतिग्रस्त
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ