राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ
मोहनलालगंज क्षेत्र में नशा कर चला रहे मिट्टी लदे डंपर के ड्राइवर ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे कार को भारी नुकसान हुआ चालक बाल-बाल बचा पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया मोहनलालगंज के मिताखेड़ा गांव निवासी अभय राज सिंह ने बताया कि मैं सोमवार की देर शाम मोहनलालगंज की तरफ जा रहा था तभी बिदौवा मोड़ के पास मेरी कार यूपी 32 यम के 5396 में पीछे से आ रहे अनियंत्रित मिट्टी भरे डंपर यूपी 32 यम यन4817 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरी कार क्षतिग्रस्त हो गई डंपर चालक नशे की हालत में था मेरे विरोध करने पर डंपर ड्राइवर के साथी मनोज यादव नामक व्यक्ति ने मुझसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी व जाते जाते कहा कि फिर दिखाई दिये तो तुम्हारे ऊपर डंपर चढ़ा दूंगा। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कार चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ