राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ | आलमबाग बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर कवरेज करने अपने छायाकार संग पहुंचे एक निजी चैनल के पत्रकार से बस टर्मिनल प्रभारी ने अपने दो तीन अज्ञात साथियो संग मिलकर अभद्रता करते हुए कैमरे पर हाथ मार दिया और मारपीट पर उतारू हो गए | किसी तरह पत्रकार अपनी जान बचाकर आलमबाग थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है | वहीं आलमबाग आरएम ने जाँच के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया है |आलमबाग बस स्टैंड पर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर बुधवार दोपहर एक निजी चैनल के सवांददाता भरत सेठी संग कवरेज के दौरान आलमबाग बस स्टैंड टर्मिनल प्रभारी ज्योति अवस्थी ने कवरेज का विरोध करने लगी और उनके साथ मौजूद दो तीन अज्ञात लोगो ने पत्रकार संग अभद्रता करते हुए छायाकार के कैमरे पर हाथ मार दिया और मोबाईल फोन छीनने का प्रयास करने लगे | बस टर्मिनल से किसी तरह अपनी जान बचा पत्रकार ने आलमबाग थाने पहुंचकर पुलिस से टर्मिनल प्रभारी ज्योति अवस्थी व दो तीन अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है | वहीं आलमबाग आर एम से भी लिखित शिकायत कर टर्मिनल प्रभारी पर कार्यवाई की मांग की है | वहीं आरएम डी के गर्ग ने शिकायत मिलने पर विभागीय जाँच के बाद टर्मिनल प्रभारी पर निलंबन करने का आश्वासन दिया है |
» वरासत ना दर्ज करने का विरोध अधिवक्ता को पड़ा महंगा राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
» महिला मित्र की अश्लील फोटो वायरल कर दी धमकी
» नाले की साफ-सफाई देख लोगों की खिल उठे चेहरे
» जर्जर सड़क से राहगीर हो रहे चोटिल ग्रामीणों में आक्रोश
» डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलें कार्यकर्ता:- श्री कृष्ण लोधी
» महिला मित्र की अश्लील फोटो वायरल कर दी धमकी
» नाले की साफ-सफाई देख लोगों की खिल उठे चेहरे
» जर्जर सड़क से राहगीर हो रहे चोटिल ग्रामीणों में आक्रोश
» डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलें कार्यकर्ता:- श्री कृष्ण लोधी
» कंटेनर की टक्कर से कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल एक की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ