यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

वरासत ना दर्ज करने का विरोध अधिवक्ता को पड़ा महंगा राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा


🗒 गुरुवार, जून 23 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
वरासत ना दर्ज करने का विरोध अधिवक्ता को पड़ा महंगा राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा

राजेश कुमार मिश्रा

लखनऊ -  मोहनलालगंज बार एसोसि एशन ने अधिवक्ता परमुकदमा दर्ज कराने को लेकर एसडीएम व तहसीलदार से मिलकर जतायी कड़ी नाराजगी) मोहनलालगंज मोहनलालगंज तहसील में तैनात महिला राजस्व निरीक्षक से मां की मृत्यु के बाद वरासत ना दर्ज करने को लेकर अधिवक्ता वैभव द्विवेदी निवासी कस्बा मोहनलालगंज को साथियों संग तीन दिन पहले नाराजगी जताना महंगा पड़ गया,नाराज राजस्व निरीक्षक ने सरकारी कार्य में बांधा समेत अन्य गम्भीर आरोप लगाये हुये अधिवक्ता समेत दर्जन भर अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया।गुरूवार को अधिवक्ता वैभव द्विवेदी समेत अन्य साथियों पर राजस्व निरीक्षक द्वारा मुकदमा दर्ज कराये जाने की भनक अधिवक्ताओ को लगी तो सभी कार्यवाही के विरोध में आक्रोश जताते हुये लामबंद हो गये,जिसके बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव,पूर्व अध्यक्ष केपी सिहं के साथ सैकड़ो अधिवक्ताओ ने एसडीएम डा०शुभी सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा से मिलकर कार्यवाही की कड़ी निंदा कर अधिवक्ता पर दर्ज कराया मुकदमा राजस्व निरीक्षक द्वारा वापस लेने की मांग की।एसडीएम डा०शुभी सिहं ने बार एसोसिएशन पदाधिकारियों समेत अधिवक्ताओ को राजस्व निरीक्षक से वार्ता के बाद ही मुकदमा वापस लेने का आश्वासन दिया।कार्यवाही के विरोध में लामबंद हुये बार एसोसिएशन पदाधिकारी व अधिवक्ताओ ने कोतवाली पहुंचकर एसीपी विजय राज सिहं व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा से मिलकर राजस्व निरीक्षक पर वरासत दर्ज करने के लिये पांच हजार रूपये का सुविधा शुल्क मगांने का आरोप लगाते हुये लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया अधिवक्ताओ ने शिकायत की है राजस्व निरीक्षक पर लगाये गये आरोपो की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

लखनऊ से अन्य समाचार व लेख

» महिला मित्र की अश्लील फोटो वायरल कर दी धमकी

» नाले की साफ-सफाई देख लोगों की खिल उठे चेहरे

» जर्जर सड़क से राहगीर हो रहे चोटिल ग्रामीणों में आक्रोश

» डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलें कार्यकर्ता:- श्री कृष्ण लोधी

» कंटेनर की टक्कर से कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल एक की मौत