लखनऊ / माल थाना क्षेत्र के रनियामऊ गांव निवासी मेवालाल पासी ने बीती19जून रविवार को थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया था कि उनके गांव के ही रहने वाले तेजबहादुर सिंह, हरिकेश सिंह(सोनू) और दीपू सिंह ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे मेरे बेटे शिवम(19)को जान से मारने की नीयत से शनिवार रात।चारपाई के नीचे हथगोला मार दिया था जिससे शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया। मेवालाल ने ऐम्बुलेंस108को बुला कर बेटे को माल सीएचसी पहुंचाया था। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख घायल को ट्रामा सेंटर भेज दिया था। वादी मेवालाल ने बताया कि गांव के ही राजेशसिंह और अर्जुनसिंह की जमीन उक्त आरोपितों ने खरीदी थी और सोलह लाख मूल्य की चेक दी थी,जो बैंक खाते में रुपये न होने से बाऊंस हो गयी थी। इस पर बिक्रेताओं ने जमीन के दाखिल खारिज करने पर रोक लगवा दिया था।रोक लगने से तेज बहादुर, हरिकेश सिंह और दीपू सिंह मुझसे नाराज थे क्योंकि मैं बिक्रेता पक्ष की जमीन की चौकीदारी करता हूँ। वादी मेवालाल ने बताया कि जब भी मुझे देखते थे तो भद्दी-भद्दी गलियां देते थे और गांव में रहना दुश्वार करने की धमकी भी देते थे। उक्त दबंगों ने मुझे सोता समझ कर जान से मारने की नीयत से हथगोला मारा था लेकिन मेरा बेटा शिवम जो हरिद्वार में मजदूरी करता है वह18जून शनिवार को ही घर आया था जो घर के बहार चारपाई पर सो रहा था। जिस पर हथगोला से जानलेवा हमला कर दिया। शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा था। शिवम की इलाज के दौरान गुरुवार रात दो बजे ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। जिससे गुस्साये ग्रामीण और परिवारीजनों ने शव को घर पर रख कर आरोपितों की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरूकर दिया।जानकारी पर संसद पुत्र विकास किशोर, एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार, एडिशनल एसपी लखनऊ, सीओ मलिहाबाद योगेश कुमार व एसडीएम नवीनचंद्र और थाना अध्यक्ष माल रविन्द्र कुमार कई थानों की पुलिस मौजूद थी।एसडीएम के लिखित आश्वासन लगभग आठ लाख रुपये, एक प्रधानमंत्री आवास और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार को राजी हुये।
» 16 वर्षों बाद कृष्णा गर्ल्स स्नातक कालेज को मिला प्राचार्या
» एक धानुक परिवार दो जूनकी रोटी के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर
» ज़मीन धोखाधड़ी में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
» पांच जुआरियों को जुआं खेलते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
» विद्यालय में छात्र-छात्राओं को राशनकिटो का हुआ वितरण
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ