लखनऊ / पहले राशन से तेल, चना, चीनी, नमक गायब हुआ। अब गेहूं भी भाजपा निगल गई है। जून माह में गेहूं लाभार्थियों को क्यों नहीं दिया जा रहा है? पूरा राशन नहीं देना था तो चुनाव के वक्त झूठा वादा क्यों किया था? सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।अखिलेश ने बयान जारी कर कहा कि गरीब की रोटी भी छीन ली गई है। भाजपा का हर वादा झूठा है। जनता को गुमराह करने के लिए जो सपने दिखाए उनकी सच्चाई अब सामने आने लगी है। वादों की चासनी से लोगों को अपने जाल में फंसाने की जो कवायद की अब उसका भी अंत नज़र आने लगा है। बुनियादी मुद्दों से ध्यान बंटाने में अब भाजपा सरकार सफल नहीं होगी।सरकार ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था। काशी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया था लेकिन दो बार के प्रधानमंत्रित्वकाल, अभी तक के 8 साल में, भारत का एक भी शहर दुनिया के 100 टॉप शहरों में शामिल नहीं है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में विकास के रास्ते पर एक भी कदम नहीं बढ़ा पाए।कन्नौज में विश्वस्तरीय इत्र पार्क के निर्माण का निर्णय सपा की सरकार में हुआ था। भाजपाई राजनीतिक विद्वेष का शिकार होकर इत्र पार्क आज वीरान पड़ा है। इससे किसानों में भी निराशा है क्योंकि फूलों की खेती भी उजड़ गई है। उप्र के सरकारी अस्पताल बदहाल हैं। स्ट्रेचर, एंबुलेंस, दवा, उपचार के प्रश्न बेमानी हो गए हैं। यूपी हेल्थ इंडेक्स में अंतिम पायदान पर पहुंच गया है।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ