दबंगों की करतूतों सीसीटीवी कैमरे में कैद,
पीड़ित दरोगा की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस जाँच में जुटी ,
लखनऊ, । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रह रही एक महिला दरोगा के घर पर दबंगों ने घावा बेल दिया और घर में रखे समान को तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरा तक तोड़ दिया। वहीं दबंगों की करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़िता की नामजद शिकायत पर पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी है। कृष्णा नगर के भोला खेड़ा में एक निजी अपार्टमेंट में उपनिरीक्षक कमला दयाल पत्नी स्व राजेश दयाल अपनी पुत्री संग रहती है। पीड़िता के मुताबिक उनका एक दो कमरे का मकान अलीनगर सुनहरा के आरडीपी कालोनी में है। जहां मजदूर रहते हैं। वहीं पड़ोस में रहने वाले पी एन सिंह से रास्ते को लेकर उनका विवाद चल रहा है। जबकि 16 फिट का रास्ता घर के सामने नक्शे में मौजूद हैं जिसकी पेमाइस हो चुकी है। पी एन सिह जबरन मार्ग पर कब्जा कर उनके मार्ग को अवरोध करना चाहता है। बीती रात करीब एक बजे पी एन सिह का बेटा आशुतोष सिंह अपने पांच अज्ञात साथियों संग उनके घर पहुंचकर बाउंड्री तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरा तक तोड़ दिया है जिसकी सारी करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता की नामजद शिकायत पर पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ