राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ। हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को सरोजनीनगर स्थित स्कूटर्स इण्डिया चौराहे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूँक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संगठन के जिला संयोजक सूर्यभान विश्वकर्मा शाण्डिल्य ने कहा कि गहलोत सरकार को नैतिकता के आधर पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा जिस प्रकार तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त दोनों आतताइयों द्वारा कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की गई और निर्भीकता पूर्वक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि हिन्दुस्तान को कुछ शक्तियां सीरिया बनाने का दिव्य स्वप्न देख रही हैं। लेकिन उनका यह सपना कभी पूर्ण होने वाला नहीं है। राजस्थान सरकार निर्मम हत्या को रोक पाने में असफल रही, पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हुआ और पिछली घटनाक्रमों को देखते हुए ऐसा लगता है कि तुष्टिकरण की राजनीति के लिए गहलोत सरकार इतना नीचे गिर सकती है। इसलिए राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष /जिला भूमि संरक्षण प्रमुख दिनेश सिंह सोनू, जिला मंत्री संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष युवा वाहिनी धर्मेंद्र सिंह, तहसील उपाध्यक्ष सूरज कुमार व राज कनौजिया सहित संगठन के कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बताते चलें कि बीते दिनों एक धर्म विशेष के लोगों ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले टेलर कन्हैया लाल की राजस्थान में उसकी दुकान पर गला काटकर हत्या करने के बाद उसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया था।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ