राजेश कुमार मिश्रा
चोरो ने सात लाख कीमती आभूषण समेत तीस हजार नगदी की चोरी ,
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज |
लखनऊ | कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के एलडीए कॉलोनी में बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान में घुस ताला तोड़कर आलमारी के लॉकर से लाखो रुपयों के कीमती आभूषण समेत हजारो रुपये नगदी चोरी कर ले गए | पड़ोसियों की सूचना पर घर वापस लौटे दंपत्ति ने घर का सामान बिखरा देख कंट्रोल पर पुलिस को सूचना दी | स्थानीय पुलिस ने जाँच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |कृष्णानगर कोतवाली इलाके के एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी मकान संख्या सी-309 में रहने वाले धीरेन्द्र कुमार भारती पुत्र शिवदयाल भारती अपनी पत्नी संग रहते है और लखनऊ पॉलिटेक्निक में लेक्चरर पद पर कार्यरत है | पीड़ित के मुताबिक बीते 28 जून को उनके पिता का आकस्मिक देहांत हो गया था वह घर में ताला बंद कर अपनी पत्नी संग अपने मूल निवास ग्राम उदयपुर जिला लखीमपुर खीरी गए थे। वहीं पड़ोसियों द्वारा 2 जुलाई को घर में ताला तोड़कर चोरी की जानकारी मिली। जिसके बाद आनन-फानन में घर पहुंचकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और अलमारी के लॉकर में रखे हुए लगभग सात लाख के कीमती आभूषण व 30 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गए। कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद नौकरानी आरती पर शक जाहिर करते हुए स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को चोरी की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है |पीड़ित के मुताबिक चोरी हुई ज्वैलरी में कंगन, चेन, हाथ की रिंग, कान की रिंग, पेन्डेंट, पायल एवं बिछुआ सहित सोना,चाँदी हीरा की ज्वैलरी शामिल थी|
» लखनऊ मेट्रो में जल्द नजर आएंगे UPSSF के जवान
» इस बार नहीं अटकेगा 17 OBC जातियों को आरक्षण - संजय निषाद
» अपनी चिंता करें, बीजेपी के संपर्क में सपा के विधायक - भूपेंद्र चौधरी
» चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
» पुलिस को जुआरियों के बारे में बताना युवक को पड़ा महंगा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ