लखनऊ, । शिया पीजी कालेज में शनिवार को दोपहर में राष्ट्रगौरव की परीक्षा के दौरान पीछे मुड़कर नकल के लिए दूसरे से बात करने पर रोकने पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने शिक्षक को थप्पड़ मार दिया। यही नहीं, उनसे अभद्रता करके धक्का भी दिया और भाग निकला। शिक्षक ने छात्र के खिलाफ प्राचार्य से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने इस घटना पर छात्र का निष्कासन और गिरफ्तारी की मांग की है।लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को भी राष्ट्र गौरव एवं इनवायरमेंट स्टीज की परीक्षा आयोजित की गई। शिया पीजी कालेज के कमरा नंबर छह में बीए द्वितीय वर्ष चौथे सेमेस्टर का छात्र राहुल तिवारी परीक्षा दे रहा था। विधि विभाग के शिक्षक डा. धर्मेंद्र कुमार बतौर कक्ष निरीक्षक ड्यूटी कर रहे थे।आरोप है कि छात्र राहुल बार-बार नकल के लिए पीछे मुड़कर बात कर रहा था। शिक्षक डा. धर्मेंद्र के मुताबिक करीब सवा तीन बजे जब छात्र को मना किया तो उसने थप्पड़ मार दिया और धक्का दे दिया, जिससे दीवार से टकरा गए। उसके बाद मोबाइल छीनने की कोशिश की। सफल न होने पर वहां रखी कापी फेंककर छात्र भाग निकला।केंद्र अधीक्षक डा. आगा परवेज ने बताया कि शिक्षक के चेहरे पर हल्की चोटें आईं हैं। घटना के बाद चीफ प्राक्टर के संग मदेहगंज चौकी जाकर आरोपित छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही बलरामपुर अस्पताल जाकर पीड़ित शिक्षक का मेडिकल भी कराया है। उन्होंने बताया कि छात्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोमवार को कालेज में कमेटी की बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।लुआक्टा अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय व महामंत्री डा. अंशु केडिया ने शिक्षक के साथ मारपीट, अभद्रता के मामले में छात्र के निष्कासन एवं गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि यदि तीन दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन होगा। इसके लिए सात अगस्त को आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ