लखनऊ, । नोएडा में महिला के साथ अभद्रता के बाद चर्चा में आया 25 हजार का इनामी श्रीकांत त्यागी पहले भी विवादों में रहा है। फरवरी 2020 में श्रीकांत को उनकी पत्नी ने गोमतीनगर विस्तार स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट में एक महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। तब वहां जमकर हंगामा हुआ था। यही नहीं दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। मामला गोमतीनगर थाने पहुंचा था, जहां देर रात तक दोनों पक्ष मौजूद थे।श्रीकांत की पत्नी के साथ उनके बच्चे भी थे, जिन्होंने उसकी करतूत पर नाराजगी जताई थी। ग्रीनवुड अपार्टमेंट में श्रीकांत त्यागी ने किराए पर फ्लैट लिया था। वहां पर उसकी महिला मित्र मौजूद थी। इस बात की भनक त्यागी की पत्नी को हो गई और वह बच्चों के साथ वहां पहुंच गई थीं।इस दौरान फ्लैट से त्यागी अपनी महिला मित्र के साथ बाहर निकल रहा था। महिला मित्र को देखते ही पत्नी और बच्चे आग बबूला हो गए थे और नोकझोक हो गई थी। त्यागी की पत्नी ने उसकी महिला मित्र पर उन्हें और बच्चों से मारपीट का आरोप लगाया था। यही नहीं तहरीर में कपड़ा खींचने और मोबाइल फोन तोड़ने और जान से मरवा देने की धमकी देने का भी आरोप था। वहीं, त्यागी की महिला मित्र ने भी पुलिस को तहरीर दी थी।आरोप था कि त्यागी की पत्नी ने अपनी सहयोगी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गनर का धौंस देकर दुष्कर्म कराने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले बाहर आ गए थे और पुलिस को जानकारी दी गई थी। पुलिस दोनों पक्ष को थाने लेकर गई थी, जहां देर रात तक हंगामा चला था। वहीं, श्रीकांत त्यागी ने इस घटना को विरोधियों की साजिश बताई थी। त्यागी का कहना था कि उसे बदनाम करने के लिए साजिश की गई थी। उसकी पत्नी का किसी से विवाद नहीं हुआ था।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ