लखनऊ, । जानकीपुरम में रविवार रात कार सवार ने दारोगा व एक सिपाही को रौंदने का प्रयास किया। तीन चौराहों को पार करने के बाद प्रभात चौराहे पर कार डिवाइडर से टकराने के बाद बंद हो गई। कार सवार चालक सेक्टर-तीन जानकीपुरम निवासी प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास से एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। दोनों पुलिसकर्मियों को हाथ और पैर के पंजों में चोट आई है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक सूचना मिली कि भिठौली भवानी बाजार के पास से एक कार तेज रफ्तार से निकली है। इससे कोई सड़क दुर्घटना हो सकती है। इस पर पुलिस ने सलीम चौराहे के पास चेकिंग लगाई।यह देखकर युवक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और दारोगा प्रमोद कुमार के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह सड़क किनारे कूद गए। वायरलेस होने पर पुलिस ने पीछा किया। लाल रंग की कार मामा चौराहे पर देखी गई। कांस्टेबल आशीष यादव ने नशे में धुत आरोपित से सवाल जवाब किया। इस पर आरोपित प्रबल ने कांस्टेबल का कालर पकड़ लिया और कार की रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हे घसीट ले गया।करीब 50 मीटर बाद कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि आरोपित की कार के पीछे वाले शीशे पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ है। आरोपित के होश में आने के बाद ही मामले का राजफाश होगा। वहीं, कांस्टेबल आशीष का इलाज कराया जा रहा है और दारोगा प्रमोद कुमार ठीक हैं।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ