लखनऊ, । कंपनी कर्मचारी महिला ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अश्लील फोटो खींचने व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी गाजीपुर राजकुमार सिंह के निर्देश पर गुडंबा पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि कल्याणपुर की एक कंपनी में महिला काम करती हैं। इसी कपंनी का क्लाइंट विकास साहू उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गया। काम को लेकर दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। कुछ दिन बाद विकास ने बिजनेस के बारे में बात करने के लिए मिलने बुलाया।पीड़िता का कहना है कि गुडंबा के एक रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई, जहां विकास का रवैया कुछ ठीक नहीं लगा। फोन पर बात करने और मिलने से मना करने पर आरोपित विकास ने महिला के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और वायस मैसेज भेजे।पीड़िता ने नंबर ब्लाक कर दिया तो कुछ दिनों बाद विकास ने दूसरे नंबर से फोन करके माफी मांगी और आखिरी बार मिलने के लिए कहा। दोनों उसी रेस्टोरेंट में मिलने पहुंचे। जहां पहले से रखी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। पीड़िता का कहना है कि कोल्डड्रिंक से गंध आ रही थी। पूछने पर आरोपित ने कहा कुछ नहीं है पी लो। उन्होंने जैसे ही एक घूंट पिया उन्हें चक्कर आने लगे।इस पर आरोपित ने होटल में चलने की बात कही। पीड़िता ने इसका विरोध किया और बाथरूम चली गई। यहां भी आरोपित जबरदस्ती बाथरूम में घुस गया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। आरोप है कि पीड़िता के चिल्लाने पर वह फोटो खींचकर भाग निकला, इसके बाद आरोपित विकास अलग-अलग नंबर से फोन कर धमकी देने लगा।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ