लखनऊ, । उत्तर प्रदेश सरकार ने चार जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी है। अमेठी के बीएसए अरविंद पाठक को बीएसए वाराणसी बनाया गया है। डायट प्रवक्ता कानपुर नगर संगीता सिंह को अमेठी, सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी अव्यक्त राम तिवारी को बहराइच, प्रवक्ता कॉलेज ऑफ टीचिंग एजुकेशन लखनऊ कल्पना देवी को बलरामपुर का बीएसए बनाया गया है।बेसिक शिक्षा विभाग में फिर बड़ा बदलाव हुआ है। वाराणसी, अमेठी सहित चार जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटा दिया गया है। वहीं सात शिक्षाधिकारियों में अमेठी के बीएसए को ही वाराणसी में समान पद पर भेजा गया है, बाकी सभी को डायट व अन्य कार्यालय से संबद्ध किया गया है।इसके बाद भी लखनऊ जैसे अहम जिले में अभी बीएसए तैनात नहीं है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी अरविंद पाठक को इसी पद पर वाराणसी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर नगर की वरिष्ठ प्रवक्ता संगीता सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी, एससीईआरटी लखनऊ के सहायक उप शिक्षा निदेशक अव्यक्त राम तिवारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच, कालेज आफ टीचर एजुकेशन लखनऊ की प्रवक्ता कल्पना देवी काे बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर बनाया गया है।इसी तरह बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश कुमार सिंह को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच अजय कुमार गुप्ता को एससीईआरटी लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर रामचंद्र को शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने आदेश दिया कि जिन समूह ख वर्ग के अधिकारियों काे इधर से उधर किया गया है वे जल्द कार्यभार ग्रहण कर लें।
» दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, गिरफ्तार
» रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं कर सकेंगी फ्री यात्रा
» उज्जवला योजना की तर्ज पर महिलाओं को साधने का प्रयास
» धर्मपाल बने प्रदेश महामंत्री संगठन; सुनील बंसल को मिला प्रमोशन
» राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे सीएम योगी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ