लखनऊ, । बिजली उपभोक्ता को कनेक्शन कटने का डर दिखाना और फिर कनेक्शन कटने की बात कहकर एप डाउनलोड कराकर ठगने वालों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त हो गया है। इंदिरा नगर थाने में ऐसे जालसाज करने वालों के खिलाफ अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने मामला दर्ज कराया है।एफआइआर में उल्लेख किया गया है कि उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी नंबरों से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। उपभोक्ता को फोन करके प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करवाकर ठगा जा रहा है। इस काम से उपभोक्ता को आर्थिक नुकसान और बिजली विभाग की छवि धूमिल हो रही है।उन्होंने एफआइआर में उल्लेख किया गया है कि फर्जी नाम व मोबाइल नंबर से वाट्सएप भेजा रहा है। उपभोक्ता राजेश कुमार ने वाट्सएप के जरिए पूरे मामले से अभियंता को अवगत कराया था और बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9450366033 पर 9339829664 और 8287961933 से फोन और मैसेज आ रहे थे कि बिल जमा करे, अन्यथा कनेक्शन कट जाएगा।अनूप ने अज्ञात व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पहली बार बिजली विभाग भी ऐसे लोगों से निपटने के लिए सख्त हो गया है। शहर के कई उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे मैसेज को लेकर बिजली विभाग सख्त है और कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों के भी संपर्क में हैं। उपभोक्ताओं को मैसेज व फोन करके उपभोक्ताओं को दबाव लेना और फिर बिल अपने खाते में जमा कराकर ठगी करना आम बात हो गई है। वहीं बिजली विभाग ने ऐसे जालसाजों से से सावधान रहने की अपील भी की है।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ