यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

सौतेली मां ने चाचा के साथ मिलकर 80 हजार में बेचा , गिरफ्तार


🗒 सोमवार, अगस्त 22 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
सौतेली मां ने चाचा के साथ मिलकर 80 हजार में बेचा , गिरफ्तार

लखनऊ, । चिनहट में सोमवार शाम इंदिरा नहर पर पुलिस की चेकिंग देखकर एक कार में बैठी किशोरी बचाव-बचाव कर शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने युवती को शीशा पीटते देख कार का पीछा किया और घेराबंदी कर एक महिला समेत चार लोगों को दबोच कर किशोरी को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि किशोरी की सौतेली मां ने उसके चाचा के साथ मिलकर 80 हजार रुपये में बेचा है। किशोरी को कार सवार लोग बदायूं ले जा रहे थे।डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बदायूं के उझानी का रहने वाला करन गौतम उसकी मां आशा गौतम, ओम पाल और दातागंज पडेली का पंचू राम शर्मा है। वहीं, बरामद किशोरी कुशीनगर जनपद के पगरा हाटा की रहने वाली है।शाम को इंदिरा नहर के पास डायवर्जन प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग और डायवर्जन करा रहे थे। इस बीच एक कार उधर से गुजरी जिसमें बैठी लड़की पुलिस को देखकर चीखने के साथ ही शीशे को पीटने लगी। यह देख पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो उसने रफ्तार बढ़ा दी।इसके बाद पुलिस कर्मियों ने कार का पीछाकर घेराबंदी कर रोका। कार से किशोरी को बरामद कर लिया गया। किशोरी रो रही थी। उसने कहा कि उसकी सौतेली मां और चाचा ने उसे 80 हजार में बेच दिया है। उसके पिता मानसिक मंदित हैं। यह लोग उसे लेकर जा रहे हैं। सभी को थाने लाया गया। जहां पूछताछ में कई अन्य तथ्यों की जानकारी हुई।डीसीपी पूर्वी के मुताबिक किशोरी ने पुलिस को रोते हुए बताया कि उसे कार सवार करन गौतम उसकी मां और अन्य लोगों ने जमकर पीटा है। विरोध पर चलती कार से फेंकने की धमकी दी थी। जबरन कार में बैठाने के पहले साड़ी पहनाई और मांग में सिंदूर भर दिया था। उन्होंने कहा कि अगर रास्ते में कोई रोके तो बताना कि करन की पत्नी हो।कार सवार लोग रविवार को उसके घर पहुंचे थे। जहां सौतेली मां ने इनके साथ जाने का दबाव बनाया। एडीसीपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। करीब दो माह पहले भी तीन बच्चों को बस से पकड़ा गया था। उन्हें काम करने के नाम पर बरेली ले जाया जा रहा था।

लखनऊ से अन्य समाचार व लेख

» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा

» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी

» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा

» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष

» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l