लखनऊ, । अलीगंज सेक्टर-सी में शनिवार की देर रात जन्मदिन के मौके पर केक काटने के बाद कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग का वीडियो कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा रही है।शनिवार की देर रात अलीगंज सेक्टर-सी में कुछ लोग खड़े शोर-शराबा और हंगामा कर रहे थे। इस बीच भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कुछ दूरी पर खड़े आस पड़ोस के लोग भी फायरिंग होते देख घरों के अंदर चले गए। फायरिंग का वीडियो कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।वायरल वीडियो का एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने संज्ञान लिया। इसके बाद बीट प्रभारी दारोगा आशुतोष दीक्षित को जांच के आदेश दिए। दारोगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वायरल वीडियो के आधार पर पड़ताल शुरू की। एसीपी ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि सेक्टर सी में रहने वाले अधिवक्ता आशुतोष पांडेय का जन्मदिन था।घर पर उनके दोस्तों ने जन्मदिन का केक काटा और पार्टी की। देर रात घर से बाहर निकले तो आशुतोष पांडेय ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। मौके से एक कारतूस और खोखा भी मिला है। आशुतोष पांडेय की पिस्टल जब्त कर ली गई है। लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। आशुतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ