लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन में विभिन्न बोर्ड के मेधावियों के आठ प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षकों को भी राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। सीएम योगी माध्यमिक शिक्षा विभाग के पांच पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।सीएम योगी इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं एवं समर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को स्टाइपेंड एवं एस्कॉर्ट अलाउंस का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण भी करेंगे। वहीं प्रवीण योजना के तहत राजकीय विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनिंग और जाब रेडी स्किल्स के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के बीच एमओयू भी सीएम की मौजूदगी में साइन किया जाएगा।शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में यूपी, सीबीएसई, सीआईएससीई, उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के मेधावी विद्यार्थियों के आठ प्रधानाचार्यों को सम्मानित करेंगे। इसके साथ पांच पोर्टल पहुंच, पंख, प्रज्ञान, परख और पहचान का शुभारंभ करेंगे। वहीं 39 नये हाईस्कूल और 14 इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा।
» केक काटने के बाद ताबड़तोड फायरिंग , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब्त किया पिस्टल
» अथर्व बनकर फैजल ने युवती से रचाई शादी, मुकदमा दर्ज
» भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस उत्साहित पर कांग्रेसी निराश
» आम आदमी पार्टी ने छेड़ा सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान
» 18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफतार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ