लखनऊ, । लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी जोरदार तैयारी कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने सोमवार को भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यालय में संगठन के नेताओं के साथ बैठक की। राधा मोहन सिंह अब देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर देर शाम को होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के संगठन की गतिविधियों पर मंथन किया। भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन की राज्य मुख्यालय में आज विभिन्न बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शाम को उनकी मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी होगी। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनात के साथ राधा मोहन सिंह, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे।कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश संगठन में भी फेरबदल की संभावना है। भाजपा एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या तथा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को भाजपा प्रदेश संगठन से बाहर भी कर सकती है।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ