लखनऊ, । लखनऊ के लेवाना होटल में सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे भीषण आग लग गई थी। इस अग्निकांड में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसमें एक युवती और उसका मंगेतर भी शामिल है। मृतकों में बढ़ोत्तरी की अभी आशंका जताई जा रही है। आग को बुझाने के लिए एनडीआरएफ और दमकल विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी। सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्शन के बाद अधिकारियों के रिएक्शन शुरू हो गए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लेवाना होटल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है।इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण की जांच के लिए मंडलायुक्त रौशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर को सौंपी है। वहीं, पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। जबकि मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हजरतगंज स्थित लेवाना होटल में लगी आग को आठ घंटे से भी अधिक का समय हो चुका है। फिर भी आग नहीं बुझी है।अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीम सयुंक्त टीम का रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। इस होटल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के सभी होटल और अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि जिस होटल में इमरजेंसी गेट न हो तत्काल उसका लाइसेंस निलंबित करें। सीएम योगी सिविल अस्पताल भी पीड़ितों का हालचाल लेने पहुंचे थे। उनके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी लेवाना होटल और सिविल अस्पताल का दौरा किया।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ