लखनऊ, । दुबग्गा थाना क्षेत्र के मछली मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों युवक घर जा रहे थे। ट्रक की टक्कर में बाइक सवार पुष्पेंद्र व साथी दिव्यांशु गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मलिहाबाद के भदवाना का रहने वाला पुष्पेंद्र (27) व अन्य साथी रमगढ़ा गांव निवासी दिव्यांशु (22) विशाल मेगा मार्ट में प्राइवेट नौकरी करते थे। रविवार देर रात विशाल मेगा मार्ट से लगभग दो बजे मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मछली मंडी के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर अज्ञात ट्रक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दोनों युवको को ट्रामा सेंटर ले गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया और वह गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गाँव निवासी मृतक दिव्यांशु मिश्रा के परिवार में पिता विजय मिश्रा मां अंजना मिश्रा बहन मुस्कान व शैली हैं। वहीं, भदवाना गांव निवासी मृतक पुष्पेंद्र के परिवार में पिता रामपाल मां और भाई कुलदीप हैं।
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ