राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - मोहनलालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को जेवरात व नगदी के साथ किया गिरफतार भेजा जेल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 सितम्बर की बीती रात चोरों ने तीन घरों में श्रीमती कमलेश पत्नी रामनरेश प्रदीपकुमार तिवारी पुत्र भगवान शरण तिवारी व रजनीश पुत्र राजाराम के घर से चोरों ने लाखों रुपए नकदी व जेवरात लेकर फरार हुए थे वहीं तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की धरपकड़ में जुट गई वही मुखबिर की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस ने बिजनौर रोड से सरोजनी नगर को जाने वाली छोटी नहर पट्टी के पास चोरी के जेवरात व 40100 रूपए नगद के साथ चार शातिर चोरों को धर दबोचा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शुभम् चौरसिया पुत्र रामेंद्र चौरसिया आशीष कुमार रावत पुत्र स्व0 प्रताप नारायण उदयराज पुत्र रमेशचंद्र प्रदीप कुमार पुत्र बंजरग चौरसिया निवासी बंथरा जिला लखनऊ बताया पुलिस ने शातिर चोरों को कोतवाली लेकर आई चोरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया
» पुलिस को जुआरियों के बारे में बताना युवक को पड़ा महंगा
» समाजसेवी ने निजी खर्च से कराई नहर की सफाई सैकड़ों किसानों को राहत
» महिला मेटों की नियुक्ति कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
» खण्ड विकास सभागार में ब्लॉक दिवस का हुआ आयोजन
» यूपी के सभी बड़े भवनों का 3 दिन में होगा फायर आडिट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ