राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ / मोहनलालगंज स्थित इंडस इंटरनेशनल अकैडमी में सोमवार को धूमधाम से नवरात्रि फेस्टिवल डांडिया एवं दशहरा बाल रामलीला का आयोजन धूमधाम से आतिशबाजी के साथ किया गया जहां पर बच्चों ने रामलीला मंचन रावण वध पुतला दहन व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।मोहनलालगंज के हरिकंस गढ़ी स्थित इंडस इंटरनेशनल अकैडमी स्कूल के चेयरमैन अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि दशहरा के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा एवं दुर्गा पूजा पर्व विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ के साथ बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जहां पर बच्चों ने विजयदशमी के पर्व से संबंधित मनमोहक लघु नाटिका प्रस्तुत की बच्चों ने भगवान राम सीता लक्ष्मण और हनुमान के पात्रों का वेश रखकर अपनी लीला से सभी का मन मोह लिया वही सीनियर छात्रों द्वारा रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का निर्माण किया गया उसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में ही प्राइमरी के छात्रों द्वारा भगवान राम के रूप में इन पुतलों का दहन कर बुराई की पराजय का संदेश दिया वहीं छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर सभी का मन मोह लिया प्रधानाचार्य सुनीता दीक्षित ने कहा कि हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति वीरता की पूजा और शौर्य की उपासक है प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि एवं दशहरा का यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के चरित्र का अनुसरण करते हुए सत्य के मार्ग को ही अपनाना चाहिए इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राएं मौजूद रहे |
» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा
» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी
» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा
» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष
» पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ