यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा


🗒 सोमवार, जनवरी 30 2023
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा

मोहनलालगंज लखनऊ

सरकार की घोषणाएं सिर्फ कागजों पर दौड़ रही है ग्रामीणों को दवाएं सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल पा रही हैं। मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गरीब तबके के मजबूर इलाज कराने के लिए आते हैं प्रदेश सरकार प्रतिदिन स्वास्थ्य को लेकर अनेकों घोषणाएं करती रहती है लेकिन सच यह है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग एक वर्ष से 60 से 70% दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं तथा महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भी नहीं मिल पा रहे हैं क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के आने वाले मरीज आखिर मजबूर होकर प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को मजबूर हो रहे हैं जबकि सरकार बाहर की दवाएं चिकित्सक को नहीं लिखने की नसीहत देती है चिकित्सक न लिखें तो आखिर दवा ना मिलने पर इलाज कैसे संभव हो पाएगा सूत्रों ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से दवाओं की आपूर्ति होती थी तो अधिकांश दवाएं स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहती थी लेकिन निजी संस्थाओं को सौंपने के बाद 

जरूरी दवाओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि इसका लाभ गरीबों को मिल सके सी एच सी पर लगे दवा के बोर्ड इसे प्रदर्शित कर रहे हैं कि 60 से 70% दवाएं उपलब्ध नहीं है मजबूर होकर गरीब इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की ओर मुखर रहे हैं।

लखनऊ से अन्य समाचार व लेख

» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा

» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी

» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष

» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा

» पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l