यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी


🗒 सोमवार, जनवरी 30 2023
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी

मोहनलालगंज लखनऊ 

मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के कमालपुर विचालिका गांव में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसके चलते गांव के जाने वाले प्रमुख मार्ग पर पिछले कई महीनों से ग्रामीण जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थिति यह है कि मजबूरी में पैदल व साइकिल सवार सहित अन्य मुसाफिर छात्र छात्राएं जलभराव के बीच होकर आने जानें को विवश हैं। लोगों का कहना है। कि हल्की बारिश से भी यहां की स्थिति बदतर हो जाती है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जल निकासी को लेकर कई बार शिकायत की गई है। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई मोहल्लों में इस तरह की स्थिति है। जल निकासी के लिए बनाई गई नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में जल भराव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह समस्या के लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं नहीं दिया गया है। जिससे यह गम्भीर समस्या बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है। कि साफ-सफाई से लेकर जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त है। इस कारण लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर जिम्मेदारों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। दरअसल कमालपुर विचालिका गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस कारण गांव के मुख्य मार्ग पर वाहनों के आवागमन के कारण गड्ढा बन गया है। घरों व सरकारी नल का गंदा पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। इस समस्या से ग्रामीणों को काफी दिनों से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी पूंजा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। जांच करके जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।

लखनऊ से अन्य समाचार व लेख

» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा

» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा

» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष

» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा

» पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l