उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश शासन का उच्चाधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना रंजन कुमार मिश्रा को झारखंड के जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूमि) से गिरफ्तार किया है। वह बिहार के गया में चौक कोतवाली क्षेत्र के सिढ़ियाघाट का रहने वाला है। उसके खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एसटीएफ गिरफ्तार अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर आ रही है।20 फरवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर राजमणि ने लखनऊ में गिरफ्तार आरोपी रंजन कुमार मिश्रा के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन का एक उच्च अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करके आठ लाख रुपये मांगने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने 20 मार्च को इस गिरोह में शामिल दो अभियुक्तों सुनीत गौतम और गणेश तिवारी बिहार के बक्सर जिले से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब से मुख्य अभियुक्त रंजन कुमार मिश्रा फरार चल रहा था। रविवार को यूपी एसटीएफ ने उसको गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
» यूपी में निदेशक पद पर प्रमोट किए गए 15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली तैनाती,
» पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ ED ने भी आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज किया केस
» हवाला के जरिए बांग्लादेश में अपनों को रकम भेज रहे रोहिंग्या
» लखनऊ में फर्जी दारोगा बन वसूली करते पकड़ा गया होमगार्ड
» इंस्पेक्टर की वर्दी में कैंसिल चेक लेकर पब्लिक को लगा रहा था चूना
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ