पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब की ओर से मीडिया में आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित कराने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर हजरतगंज कोतवाली में तैनात दारोगा केके सिंह ने एफआइआर दर्ज कराई। इसके बाद आरोपित डॉ अयूब को पुलिस ने शुक्रवार रात गोरखपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक आरोपित ने भड़काऊ और समाज को बांटने वाली विवादास्पद सामग्री छपवाई थी। इससे समाज के एक वर्ग में आक्रोश व्याप्त हो गया था और शांति भंग की आशंका प्रबल हो गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर अयूब के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई। इसके बाद एक पुलिस टीम गठित कर आरोपित की तलाश में रवाना की गई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर छानबीन की जा रही है।आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित कराने के पीछे डॉ अयूब के अलावा और किन लोगों का हाथ है। इसके बारे में जानकारी की जा रही है। आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि डॉ अयूब के खिलाफ मडियांव थाने में एक युवती ने यौन शोषण की एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपित को मडियांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
» यूपी में निदेशक पद पर प्रमोट किए गए 15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली तैनाती,
» पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ ED ने भी आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज किया केस
» हवाला के जरिए बांग्लादेश में अपनों को रकम भेज रहे रोहिंग्या
» लखनऊ में फर्जी दारोगा बन वसूली करते पकड़ा गया होमगार्ड
» इंस्पेक्टर की वर्दी में कैंसिल चेक लेकर पब्लिक को लगा रहा था चूना
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ