ईद-उल अजहा बकरीद को लेकर शुक्रवार को बाजार की रौनक पूरी शबाब पर रही। अमीनाबाद व चौक में तिल रखने तक की जगह नहींं थी। कपड़ों के साथ ही खाने के सामानों की खूब खरीदारी की गई। तो कैंपवेल रोड और पक्कापुल के पास लगी बकरा मंडी में कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए नियम भी तार-तार हो गए। शारीरिक दूरी तो छोड़िए मास्क तक कोई लगाए नहीं था। शनिवार को होने वाले बकरीद को लेकर हर ओर रौनक नजर आ रही थी। हल्की बारिश की वजह से मौसम भी ठीक होग गया। पक्कापुल के पास लगी बकरा मंडी में बकरा खरीदने आए नदीम ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले बकरे महंगे मिल रहे हैं। पिछली बार छोटा बकरा सात से आठ हजार में मिल रहा था, इस बार 10 से 15 हजार का मिल रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते ग्रामीण इलाकों से लोग यहां बकरा बेचने नहीं आ रहे हैं। आमद कम होने से दाम बढ़ गए हैं।कैंपवेल रोड पर बकरे बिकने से जाम भी लग रहा है और लोग शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। महिलाएं भी बकरा बेचने आई लेकिन किसी ने मुंह को नहीं ढक रखा था। अगले तीन दिनों तक कुर्बानी का दौर चलेगा। शहर से दूर ग्रामीण इलाकों में दाम कम होने से कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बकरे ला रहे हैं। मौलानाओं ने भी घरों में नमाज पढ़ने और कुर्बानी के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की अपील की है। शनिवार को सुबह पांच बजे से कुर्बानी का दौर शुरू हो जाएगा और तीन अगस्त को शाम चार बजे तक कुर्बानी दी जा सकेगी।कुर्बानी की खाल काे मदरसों में दान करने का प्रावधान है। जहां खाल को बेचकर वहां पढ़ने वाले यतीम व गरीब बच्चों की मदद की जाती है। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि इस समय मदरसे बंद हैं। ऐसे में मदरसों में आप खाल नहीं दे पा रहे हैं तो खाल को फेकने के बजाय जमीन में दफन कर दें। कुर्बानी की खाल कुर्बानी करने वाला बेच नहीं सकता।बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाए। त्योहर मनाएं लेकिन खुद के साथ ही दूसरों की सुरक्षा का ख्याल जरूर रखें। कुर्बानी के दौरान सफाई जरूर रखेें जिससे आपका का परिवार और समाज के लोग सुरक्षित रहे। कर्बानी के दौरान होने वाली गंदगी को निर्धारित स्थान पर ही डालें। कुर्बानी का कुछ हिस्सा गरीबों में जरूर बांटें। कुर्बानी की रकम भी गरीबों में बाटा जा सकता है। -मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ईदगाह
» बीजेपी के 10 प्रत्याशी जीतने के बाद भी उच्च सदन में एसपी का रहेगा बहुमत
» पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया यूपी के ग्रामीणों को तोहफा, बोले- आवास योजना से जुड़े करोड़ों के सपने
» लखनऊ लाए गए कुंटू और अखंड, वापस ले गई पुलिस
» लखनऊ पुलिस ने मुंबई कमिश्नरेट को सौंपे अभिलेख, नहीं कर सकी पूछताछ
» लखनऊ में घूम रहे दो तेंदुए, वन विभाग ने पकड़ने को कई जगह बांधे मुर्गे-बकरे
» पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया यूपी के ग्रामीणों को तोहफा, बोले- आवास योजना से जुड़े करोड़ों के सपने
» पीएम मोदी ने बाइडेन को दी बधाई, कहा- दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे
» गोरखपुर में फिल्मी अंदाज में लूट, सराफा कारोबारी से 30 लाख ले उड़े वर्दीधारी बदमाश
» लखनऊ लाए गए कुंटू और अखंड, वापस ले गई पुलिस
» कानपुर देहात में हंसिया मारकर पांच लाख लूटे, लुटेरों के हमले से व्यापारी की तीन अंगुलियां कटीं
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ