मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत समेसी जिनके अंतर्गत विभिन्न मज़रे आते हैं जैसे सुकलवा, पटवा खेड़ा छेदा गनेशखेड़ा चंदीखेडा ललईखेड़ा भवानी खेड़ा राम बक्स खेड़ा डोडवा खेड़ा पजवा महुली महुआ बाग आदि गांवों में तालाब थे जिससे गांव की विभिन्न समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता जैसे बरसात का जल गांव में बने तालाब में एकत्रित हो जाता था और उस एकत्रित पानी से गांव के लोग सिंचाई कार्य करते थे और आग लगने पर उसी एकत्रित जल ग़ाम वासी मिलकर आग बुझाने का कार्य करते थे इससे ग्रामीण तालाब ग्रामवासियों के लिए बहुत ही हितकारी व सुविधाजनक है लेकिन कुछ ग्रामीण दबंग व किस्म के लोग द्वारा गांवों के तालाब लुप्त किए जा रहे हैं जिन पर संबंधित अधिकारियों की हमेशा मेहरबानी बनी रहती है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ