कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जरूरत से ज्यादा साबुन व हैंड सैंनिटाइजर का प्रयोग हाथों की त्वचा को नुकसान पहुंचा रहा है। अस्पतालों में इस वक्त हाथ की त्वचा संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या पहले से बढ़ी है। त्वचा रोग विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना काल से पहले हैंड डर्माटाइटिस रोग से जुड़े मामले महीने में 15 से 20 आते थे। वहीं, अब 250 से 300 मामले रोज आ रहे हैं। वहीं, इस समय त्वचा के सूखने व धब्बे पड़ने पर एक्जिमा रोग का भी खतरा बढ़ा है।बलरामपुर अस्पताल में वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएच उसमानी ने बताया कि इस समय हैंड डर्माटाइटिस व इरिटेंट डर्माटाइटिस के मामले बढ़ गए हैं। जरूरत से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर व साबुन का प्रयोग करने से हाथ की त्वचा में रूखापन, मोटापन, खुरदुरापन सहित छोटे-छोटे दाने, त्वचा में लाली पड़ना व क्रैक होना जैसे इसके लक्षण हैं। बचाव के लिए जितना हो सके साबुन व पानी से हाथ धोएं। ऑफिस या बाहर किसी भी सरफेस, दरवाजे की कुंडी आदि को छूने से बचें, ऐसी जगह पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरत पड़ने पर ही करें। घर में बार-बार हाथ धोने की जरूरत नहीं है।सिविल अस्पताल में चर्म रोग विभाग में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. देवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि पांच से दस फीसद मामले बढ़ गए हैं। साबुन व सैनिटाइजर के अधिक प्रयोग से एलर्जिक डर्माटाइटिस रोग हो रहा है इसलिए बचाव के लिए कम से कम सैनिटाइजर का प्रयोग करें। मॉयशचराइजर लगाएं, यदि न कंट्रोल हो तो स्टेरॉयड क्रीम का इस्तेमाल करें। यह क्रीम सरकारी अस्पतालों में फ्री मिलती है।
» लखनऊ में अखिलेश पर महामारी एक्ट उल्लंघन का मुकदमा, कोरोना काल में नियम तोडऩे पर हुई कार्रवाई
» लखनऊ में हुक्काबार में युवक को गोली मारने के दो आरोपित गिरफ्तार, पीड़ित की हालत में सुधार
» शिक्षक भर्ती घोटाला मे यूपी में वीआरएस ले चुके कई शिक्षक भी एसटीएफ के रडार पर
» RBI का अधिकारी बन गिरोह ने हड़पे थे 40 लाख, पांच और ओरोपी गिरफ्तार
» लखनऊ में युवती की व्यथा सुन स्टेज से उतरी दुल्हन, काकोरी में ग्रामीणों ने बैरंग लौटाई बरात
» लखनऊ में हुक्काबार में युवक को गोली मारने के दो आरोपित गिरफ्तार, पीड़ित की हालत में सुधार
» इसी माह भारत में उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन
» शिक्षक भर्ती घोटाला मे यूपी में वीआरएस ले चुके कई शिक्षक भी एसटीएफ के रडार पर
» कानपुर में मिले नरमुंड के मामले में गिरफ्तार हुई महिला, पुलिस बोली- जल्द होगा राजफाश
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ